भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शादी करने के लिए इन्कार करने पर यावल रास्ते के पिलोदा फाटा के पास भुसावल के युवक ने युवती पर धारदार शस्त्र से हमला करके खुद के भी शरीर पर घाव लगाकर घायल करने की घटना सोमवार की शाम के ६.३० बजे के करीब घटीत हुई थी। इस घटना में गंभीर घायल हुई युवती का जलगांव के गणपती अस्पताल में मौत हुई हैं। तथा युवक पर जलगाव के इंडो अमेरिकन अस्पताल में इलाज शुरू हैं।
करियर के लिए इन्कार
भुसावल शहर के साकरी फाटा परिसर की युवती नेहा जोसेफ टोपनो (उम्र २१) एवं उसका दोस्त अँथुनी फर्नांडीस (उम्र २५, चिंतामणी विहार, भुसावल) इनमें कुछ सालों पहले प्रेमसंबंध थे। इस बीच युवती बैंकींग क्लास के लिए पूने जाने पर भी युवक ने उसका पिछा करना शुरू रखा, और उस धमकी देता रहता था, ऐसा पुलिस सूत्रों ने बताया हैं। अपने से ही युवती की शादी हो, ऐसा युवक का आग्रह था। लेकिन युवती को अपना करीयर करने का होने से उसने शादी करने से इन्कार किया। उसी से सोमवार की शाम ६.३० बजे युवती पर उसने तेज धारदार चाकू से हमला किया। १४ अक्टुबर को ही युवती छु्टटी होने से भुसावल को वापस आयी थी।
दोस्त का नाम बताकर युवती को बुलाया
पुलिस सुत्रों की जानकारी अनुसार युवक ने इस युवती के पिता के मोबाईलपर कॉल करके दोस्त का नाम बताकर युवती को अकेले में पिलोदा फाटा के पास बुलाया। युवती आश्ंाका थी की, वहं हमला कर सकता हैं। इसलिए उसने साथ के दो दोस्तों को ले गई थी। दोनों में शाम को जोरदार झगड़ा हुआ एवं युवक ने अचानक अपने पास का धारदार चाकू निकालकर युवती के पेट पर मारकर घायल किया। अचानक हुए हमले से युती के पेट से प्रचंड खून होने लगा। साथ के दोस्तो ने युवती को जल्द से जलगांव के गणपती अस्पताल में दाखिल किया। मंगलवार की रात इस युवती पर जलागांव के गणपती अस्पताल में पेट पर ऑपरेशन किया गया। लेकिन दुर्दैव से इस युवती की मौत हो गई।
युवक ने भी खुद को मारा चाकू
युवती पर किए हमले के बाद युवक ने भी खुद के पेट पर चाकु मारा, लेकिन उसे जादा चोट नहीं आयी हैं। भुसावल के सामाजिक कार्यकर्ते प्रदिप देशमुख एवं अन्य कुछ व्यक्तीओं को जानकारी मिलते उन्होंने युवक को जलगांव के इंडो अमेरीकन अस्पताल में दाखिल किया। यहं युवक के पिता रेल में टीसी होने की बात सामने आयी हैं। दौरान घटना की जानकारी मिलते ही फैजपूर के उपनिरीक्षक रामलाल साठे एवं उपनिरीक्षक जिजाबराव पाटील एवं सहकारीयों ने जलगांव के गणपती जाकर घटना की जानकारी ली। फैजपूर पुलिसों ने देररात तक भादंवि 307 अन्वये अँथुनी फर्नांडीस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
