धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):देह व्यापार गिरोह इन दिनों शहर में सक्रिय है चार दिन पहले भी एक व्यापारी को प्लाट खरीदने के बहाने घर बुलाकर लूटेरों ने वीडियो क्लिप फोटो वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपए फिरौती की मांग की थी इसी प्रकार का ताजा मामला पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया जिसके कारण शहर में सनसनी फैल गई देह व्यापार का झांसा देकर नाशिक से नोकरी पैसा कर्मी को बुलाया उत्तेजित किया नग्न अवस्था में साथीदारो के जरिए फोटौ निकाल कर बदनामी और जान से मारने की धमकी देकर चाकू की नोंक पर एटीएम मशीन से पच्चीस हजार और जेब में तीन हजार रुपए कुल 28 हजार रुपए निकाल लिया और लाखों रुपए की फिरौती वसूली करने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यशवंत लोटन पाटील 38 निवासी रत्नाकर नगर नाशिक से धुलिया निवासी महिला सविता चौहान ने प्रेम संबंध बना कर नोकरी पेशा युवक को शारारिक संबंध स्थापित करने का झांसा देते हुए बीती शाम देवपुर स्थित नगांव मंदिर के पीछे घर में बुलाया और यशवंत पाटील के शरीर को सेला कर उत्तेजित कर पाटिल से शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए कपड़े उतरवाए और दूसरे कमरे में छुपे हुए तीन व्यक्तयों को दिलीप कदम राहुल आवाज देकर सरिता ने कमरे में बुलाया और मोबाइल फोन पर नग्न अवस्था में फोटौ और वीडियो क्लिप बना कर फिरौती की मांग करते हुए चाकू की नोक पर ज़िला परिषद के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर ले जाकर पच्चीस हजार जबरन निकाला और जेब से तीन हजार रुपए की चपत लगा दी ।
यशवंत पाटील ने पश्चिम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत में बताया कि सरिता चौहान ने उसे अश्लील फोटो दिखा कर
अनेक बार रूपए की फ़िरौती की मांग करते हुए तीन लाख रुपए ऐटनी की बात पाटील ने पुलिस को बताया है । पश्चिम जोधपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 386, 120 ब 34 अनुसार एक महिला और तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर
पंजीकृत किया है ।


