धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):कर्ज के बोझ में डूब कर तहसील स्थित भणे निवासी 40 वर्षीय किसान कोमलसिंह गिरासे ने रविवार सुबह जहर खा कर आत्महत्या की, गिरासे रविवार सुबह खेत में गए थे, सुबह साढ़े नौ बजे के दौरान पड़ोसी बागुल के खेत के पास वह बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए दिखाई दिए. मृतक गिरासे ने उनके खेत में ही जहर खा लिया एवं घर लौटने के दौरान रास्ते में गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई. मृतक पर राष्ट्रीयकृत बैंक और अन्य फसल कर्ज मिलाकर करीब दो लाख रुपए का कर्ज था. कर्ज चुकाने को लेकर वह परेशान था. इसके बाद शिंदखेड़ा ग्रामीण अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

