शिंदखेडा (तेज समाचार प्रतिनिधि)- धुलिया जिले के शिंदखेडा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज दिए जाने की मांग के साथ सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करते हुए उन्हें एक पत्र सौंपा ।
इस पत्र के अनुसार सांसद सुभाष भामरे ने शिंदखेडा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज दिए जाने की मांग की ।शिंदखेडा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की इस मांग को लेकर रेल्वे प्रवासी संगठन के अध्यक्ष सलीम नोमानी व अन्य सदस्यों ने रेलवे प्रशासन के पास बार-बार गुहार लगाई थी ।जिस के उपरांत हावड़ा एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने में सफलता प्राप्त हुई थी ।
विदित हो कि शिंदखेडा तहसील के अंतर्गत आने वाले इस रेलवे स्टेशन से शिरपुर तहसील, दोंडाईचा परिसर ,सोनगीर परिसर के अलावा कुल 140 गांव का संपर्क जुड़ा हुआ है । इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में शिरपुर तहसील के माध्यम से जुड़े सेंधवा, पलासनेर, पानसेमल आदि इलाकों के लिए भी शिंदखेडा रेलवे स्टेशन एक सुविधाजनक व्यवस्था हो सकता है । इन इलाकों में शैक्षणिक बहुलता होने के कारण देशभर के कोने से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का आना जाना लगा रहता है । इन सब व्यवस्थाओं को देखते हुए अहमदाबाद से चेन्नई जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस को शिंदखेडा में स्टॉपेज दिए जाने की मांग लगातार की जाती रही है। इसके साथ ही प्रेरणा एक्सप्रेस को भी शिंदखेडा में रोकने की गुहार लगाई जा रही है ।
विगत माह में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता नंदुरबार दौरे पर आए थे । उस दौरान सलीम नोमानी ,चंद्रकांता डागा, प्रदीप दीक्षित ,प्रेमराज मराठे, खुशहाल ओसवाल , दादा मराठे, सदाशिव देसले, रमेशलाल लखोटे आदि ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा था । इस ज्ञापन में स्टॉपेज दिए जाने की मांग पूरी न करने पर 1 मार्च से आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी थी। जिसके अंतर्गत प्रवासी संगठन द्वारा आमरण अनशन की शुरुआत भी की।
केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन समाप्त करने के लिए प्रयास भी किया। रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टाफ दिए जाने की मांग के साथ सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करते हुए उन्हें एक पत्र सौंप। इस पत्र के अनुसार सांसद सुभाष भामरे ने शिंदखेड़ा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉप दिए जाने की मांग की ।
सोमवार को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने शिंदखेडा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज दिए जाने के निर्णय पर एक माह के भीतर आदेश जारी करने का ठोस आश्वासन भी दिया। जिसके अनुसार अब जल्दी ही नवजीवन एक्सप्रेस को शिंदखेडा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज मिल सकेगा ।उनके इस निर्णय पर रेलवे प्रवासी संगठन द्वारा अपना अनशन समाप्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया