शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के अंडर 16 क्रिकेट टीम में दानेश पटेल का सिलेक्शन किया गया है।दानेश पटेल महाराष्ट्र टीम की ओर से मुंबई, सौराष्ट्र,गुजरात, बडोदा इन टीमो के खिलाफ खेलने वाले है।
दानेश पटेल बिते कई वर्षो से शिरपूर क्रिकेट असोसिएशन की ओर से तीन बार राज्य स्तर एवं एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाया है और क्रिकेट के विश्र्व में शिरपूर का नाम चमकाया है
दानेश की इस कामयाबी के लिये भूतपूर्व शिक्षणमंत्री व संस्था के अध्यक्ष अमरीश पटेल, शिरपूर तालुका क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भुपेश पटेल,संस्था के उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी,शिरपूर टेक्स्टाईल पार्क चेअरमन तथा पार्षद तपन पटेल, उद्योगपती चिंतन पटेल, बी.सी.सी.आय. संचालक नवीन शेट्टी, संस्था सचिव प्रभाकरराव चव्हाण, प्रमोद क्षिरे, वित्त अधिकारी नाटूसिंग गिरासे, क्रीडा विभाग प्रमुख प्रितेश पटेल, सीईओ डॉ.उमेश शर्मा, संचालक मंडल, प्रधानाचार्य, क्रीडा शिक्षक, प्रशिक्षको ने अभिनंदन व्यक्त कीया.
इस प्रतिभावान खिलाडी को प्रशिक्षक फिरोज शेख, राकेश बोरसे व संदीप देशमुख इन सभी का मार्गदर्शन मिला।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे