धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):जिलाधिकारी दिलीप पांढरपट्टे ने जिले की शिरपुर तहसील क्या आदिवासी अंचलों में होली की पूर्व संध्या के अवसर पर आदिवासी संस्कृति भगोरिया के महोत्सव में शामिल हुए ।बोराडी के भगोरिया मे जिलाधिकारी दिलीप पांढरपट्टे ने आदिवासी संस्कृती की जानकारी लेनेके साथ ढोल, मांदल आदी वाद्योंका आनंद उठाया.
यह भी पढ़े :
आदिवासियों की होली “भोंग-या त्यौहार”, रंगने लगे प्रेम, उमंग, आपसी सौहार्द के रंग
साथही ग्राम पंचायतकोभी भेट दी । इस दौरान भजपा तहसील उप सरपंच राहुल रंधे ने ज़िलाधिकारी की अगवानी की और आदिवासी समुदाय के भगोरिया महोत्सव की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दी ।