पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली त्यौहार के समय शहर के करवंद नाके इलाके में जितेंद्र नारायण दास सिंघानी के निवासी घर में चोरो ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था । पुलिस निरिक्षक संजय सनाप ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण करने के उपरांत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर दो संशियत बदमाशों की नकल हरकतों पर निगरानी रखी और उन्हें चोरी की वारदात अंजाम देने के अपराध में देविदास ऊर्फ़ देवा भगवान मोरे को गिरफ़्तार किया जिसने पुलिस हिरासत में अपराध कबूल किया ।
पुलिस ने बताया है कि इनके कब्जे से एक लाख 36 हजार रूपेय का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है जिसमें चार हजार रुपए की एक लेदर बैग एक हजार रुपए की दों साडी विभिन्न कंपनियों के चार टेलिविजन 67 हजार रुपये के दों इलेक्ट्रिक पानी मोटर 4 हजार रुपये की दों मोबाईल फोन 3 हजार रुपये के टूटे फूटे हुए टीवी मॉनिटर
24 हजार रुपये के और तीन बैटरियां जिस का मूल्य 15 हजार मिला कर कुल एक लाख छस्तीस हजार रुपए चोरी का माल पुलिस निरीक्षक संजय सानप के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक एम वी गुजर, एस जे वाघ किरण बर्गे , पुलिस नाइक अकील पठान, लक्ष्मीकांत टॉकने , रविंद्र शिंपी , राजेंद्र मोरे , प्रवीण मुकेश पावरा , प्रवीण बागले , प्रवीण अमृतकर स्वप्निल बागर आदि ने बरामद किया है । पुलिस ने बताया है कि करवंद नाके स्थित जितेंद्र सिंघानी चोरी की घटना में से पुलिस ने 29 हजार रुपए का माल बरामद किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे