आबकारी उप निरीक्षक बीडकर की अनदेखी
शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):आबकारी विभाग के दुय्यम निरिक्षक की अनदेखी के कारण शिरपुर शहर मे रसायन यूक्त ताड़ी चौबीसों घंटे बिक्री किए जाने की शिकायत ज़िला आबकारी अधीक्षक मनोहर अंचुले से ज्ञापन देकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ने की है । जिसमें कर्तव्य पालन नहीं करने का आरोप शिरपुर के दुय्यम आबकारी निरिक्षक पर लागाया गया है । शिरपुर शहर के दोषी अधिकारी की जांच की मांग की गई है ।
कानून की धज्जियां उड़ाते हुए चौबीसों घंटे हो रही बिक्री
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ज़िला अध्यक्ष मिर्झा अशपाक बैग ने आबकारी विभाग को सौपे ज्ञापन में बताया है कि शिरपुर शहर के मछली बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा कर रात दिन जहरीली नशीले पदार्थो की ताड़ी की बिक्री की जा रही है । जिसकी शिकायत शिरपुर आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल बीडकर से अनेक बार की गई है लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की कारवाई नही की है । ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने आबकारी विभाग के अनिल बीडकर पर आरोप लगाया है कि परिसर में अवैध शराब तथा ताड़ी दुकानों के विरुद्ध कोई भी कारवाई नही करने के एवज में उन्होंने आर्थिक लाभ के कारण अनदेखी कर रखी है ।
समाजवादी पार्टी ने आबकारी अधीक्षक अंचुले से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मछली बाजार स्थित ताड़ी दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाए तथा कर्तव्य मे कोताही बरतने वाले आबकारी उप निरीक्षक अनिल बीडकर की जमीन जायदाद की रिश्वत निरोधक ब्यूरो से जांच कराई जाने की मांग समाजवादी पार्टी ज़िला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड मिर्जा अशपक बैग ने की है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे