धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): टोलकर्मियों की सतर्कता बरतने से बस में सवार सैकड़ो यात्रियों को आग से हवाले और झुलस ने बच गए । जिसके कारण सोनगीर टोलकर्मियों को बस में सवार यात्रियों ने धन्यवाद दिया ।
सोनगीर टोलटेक्स से शिरपुर से नाशिक जाने वाली बस में अचानक से आग लग गई जिस पर टोल सुरक्षा कर्मी की ध्यान जाने से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई । टोल प्लाजा सुरक्षा गार्ड ने फौरन जिस की जानकारी टोल कंट्रोलर वसीम शेख को दी फ़ौरन बस एम एज 14 बोटी1427 को रुका तमाम लोगों को सुरक्षित बहार निकाला गया आग लगे हुए स्थान पर पानी का छिड़काव किया तथा आग पर काबू पाया गया । टोल प्लाजा कर्मियों ने बस स्टैंड कंट्रोलर को घटना की जानकारी दी तथा दूसरी बस की व्यवस्था कर चालीस यात्रियों को दूसरी बस से नाशिक रवाना किया गया ।
इस मौके पर सोनगीर टोल कर्मी वसीम शेख , योगेश चौधरी , अमोल पारखे , प्रमोद शिंदे , मनोज मराठे ,बापू पाटील आदि का अभिनंदन किया गया ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे