धुलिया (तेज़ समाचार ज़िला संवाददाता वाहिद ककर ):मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पंद्रह बाइक बरामद मोटर साइकिल चोर पुलिस की कस्टडी में है तथा अन्य एक चोर गिरोह का सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस प्रकार की जानकारी का खुलासा पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार ने बताया है कि शिरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया बाइक चोरी की जांच शिरपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसमे दुपहिया मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में इजाफा देखते हुए मामले की जांच ज़िला क्राइम ब्रांच टीम को सौपी गयी थी। क्राइम ब्रांच ज़िला सहायक पुलिस निरीक्षक पी जे राठौड को गुप्त सूचना मिली जिस के आधार पर बाइक चोर वसंत मान्या पावरा 25 वाकपाडा तहसील शिरपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि धुलिया ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से उन्होंने 15 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं । और इन चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए तथा चोरी की वारदातों को के अंजाम देने के लिए उसने पुलिस कस्टडी में एक मध्यप्रदेश के बाइक चोर ने मध्यप्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर रखा हुआ है की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास वसंत पावरा से कर रही है । जिसमें वसंत ने बताया है कि उसका सहयोगी चोर उखड्या पावरा निवासी पानसमेल मध्यप्रदेश का सुराग लगाने में पुलिस लगी हुई है ।
पुलिस ने आरोपी के कब्जा से अब तक जिला ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 15 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक रामकुमार अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरिक्षक ऐ जे पाटील हेड कांस्टेबल महिंद कापुरे सुनील विंचूर कर हीरालाल ठाकरे संदीप थोरात पुलिस नायक नितिन महोने मायूस सोनवने गौतम सपकाले प्रभाकर बैसाने श्रीकांत पाटिल आरिफ शेख वसंत पाटिल सचिन गेमसाले मनोज पाटिल विजय सोनवणे चेतन कखरे तुषार पारधी मदने मयूर पाटिल मनोज बागुल उमेश पवार पंडित मोरे विलास पाटील आदि ने गिरफ़्तार कर मोटरसाइकिल बरामद किया है ।