शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसील के सांगवी, बोराछी गांवों में स्पिरीट बिक्री, जुआ, सवा आदि अवैध धंधे तेजी से चल रहे हैं, भले ही पुलिस प्रशासन अवैध कारोबार पर काबू करने का दावा करती हैं. बताया जाता है कि सांगवी, बोराड़ी में रोजाना लाखों रुपयों का सच्च खेला जाता है, लेकिन तहसील पुलिस थाना सांगवी क्षेत्र में खुलेआम गैरकानूनी कारोबार चलने के बावजूद पुलिस प्रशासन अनदेखी कर रह है।
तहसील के अवैध धंधे हमेशा चर्चा में रहते है, किंतु कुछ छिटपुट कार्रवाई के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक किसी पर कोई बड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। इससे अवैध धंधे दिनब-दिन कम होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। सांगवी पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले लगभग सभी गांवों में स्पिरीट बिक्री, शराब, जुआ, सझ जैसे अवैध कारोबार दिनदहाड़े खुलेआम चल रहे हैं, जिससे गांव में शांति एवं सुव्यवस्था बिगड़ने के साथ पारिवारिक झगड़े बढ़ रहे हैं। साथ ही स्पिरीट जैसी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक ओर सामाजिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। इस परिस्थिति की ओर ध्यान देते हुए परिसर में चल रहे अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की मांग नागरिक कर रहे हैं।