शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). हाल ही में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शिरपुर बंद रखा गया था. इस बंद के दौरान उपद्रवी दुकानों में तोड़-फोड़, लूट-पाट आदि न करे, इस डर से व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे. दूसरी ओर शहर की पुलिस भी इन उपद्रवियों पर ही नजर टिकाए थी. लेकिन पुलिस की व्यवस्था और बंद का फायदा उठाते हुए चोरों ने पांच कंदिल इलाके में एक दुकान में अपने हाथ की सफाई दिखा दी. आश्चर्य की बात यह कि पुलिस की तैनाती में भी चोरों द्वारा दिखाई गई दिलेरी ने पुलिस को जैसे चुनौती दे दी हो.
जानकारी के अनुसार शिरपुर बंद के दौरान शहर के पांच कंदिल इलाके में स्थित लक्ष्मीनारायण पन्नालाल किराणा मर्चट से चोरों ने 3७ हजार रुपए की चोरी कर ली, जिसमें १६ हजार की नकद शामिल है. इस घटना की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने धारा ४५४, ४५७, 3८० के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच हेड कॉन्टेबल पानपाटिल कर रहे हैं.