– स्कूल, कॉलेज रहे बंद, जनजीवन प्रभावित
धुलिया (तेज समाचार डेस्क). मराठा आक्षण की मांग को लेकर पूरे महाराष्ट्र में बंद आंदोलन जारी है. हालांकि आम आदमी इस बंद से सख्त नाराज है. डर की वजह से व्यापारियों द्वारा अपने मन से ही दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जा रहा है, जिसे आंदोलनकारी सफल बंद का नाम दे रहे हैं और लोगों का समर्थन प्राप्त होने की बात कर रहे हैं. हालांकि दिनभर के बंद के बाद शाम तक परिस्थिति सामान्य हो गई. वहीं स्कूल, कॉलेज बंद रहने से शहर में सन्नाटा रहा. इस बीच सबेरे 10:30 बजे के करीब उपद्रवियों ने सिटी बस की तोडफोड कर दी. बंद का बुरा असर जनजीवन पर रहा.
अबतक 58 बार शांति पूर्ण तरीके से निकाले जा चुके मराठा समाज के मोर्चा दौरान इस बार राज्य मे कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं घटी. इस ‘मोर्चा’ को लेकर सकल मराठा समाज द्वारा महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया था, जो शिरपुर तहसील मे भी हिंसक होते देख पुलिस बंदोबस्त बढाया गया. सबेरे से ही सभी दुकाने बंद थी, जिसके कारण जनजीवन थमसा गया था। दिनभर बंद का असर दिखा वहीं शामतक परिस्थिति सामान्य होती गई। इस बीच सबेरे बस की तोडफोड की गई. कुछ समय तक शह रमे तनावपूर्ण शांति रही, वहीं कुछ देरबाद पुलिस बंदोबस्त बढाया गया।
