शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):बोराडी ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर शिरपुर तहसील भजपा अध्यक्ष राहुल विश्वास राव रंधे का चयन किया गया है । उप सरपंच पद के लिए लोकनियुक्त सरपंच सुरेखाबाई सीताराम पावरा की अध्यक्षता में एक ग्राम पंचायत सदस्यों की विशेष सभा आयोजित की गई थी जिस मे दो उम्मीदवारो ने उप सरपंच पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें सरपंच संगठन के तहसील अध्यक्ष राहुल विश्वासराव रंधे ने पंद्रह वोटों से उप सरपंच पद पर जीत हासिल की है । वही दूसरे प्रत्याशी चंद्रसिंग पवार को मात्र दो वोट मिले हैं । चुनाव निर्वाचन अधिकारी के तौर पर ग्रामविकास अधिकारी एस आर वाघ ने कार्ये देखा तथा उपसरपंच पद के विजयी उम्मीद वार के रूप में राहुल रंधे के नाम की घोषणा की है ।
इस दौरान ग्रामपंचायत सरपंच सुरेखाबाई पावरा व उपसरपंच तथा भाजपा तहसील अध्यक्ष राहूल विश्वासराव रंधे सदस्य सुकदेव खुमान भिल , मंजुबाई युवराज भिल,भावना सुधाकर पाटील , उज्जेन्बाई देवसिंग भिल ,जिजाबराव विनायक पाटील,छाया ज्ञानेश्वर बडगुजर,विजय देविदास सत्तेसा,संजय मुरलीधर पाटील,चंद्रसिंग भरतसिंग पवार,कांचन वसंत पावरा,प्रमिलाबाई बन्सीलाल पावरा,उर्मिलाबाई सुनिल पावरा,अर्जुन मगन भिल,रेखाबाई नवल पाटील,डोंगरसिंग नासाऱ्या पावरा,नबाबाई लक्ष्मण भिल,उपस्थित होते तसेच निवडणूक अधिकारी तथा ग्रामविकास अधिकारी एस आर वाघ आदि उपस्थित थे ।
बोराडी ग्रामपंचायत उपसरपंच पद का राहुल विश्वासराव रंधे की घोषणा होते ही उन्होंने उप सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया इस दौरान प्रमुख रूप से किसान विद्या प्रसारक संस्था अध्यक्ष तुषार रंधे,सचिव निशांत रंधे,विश्वस्त शामकांत पाटील,वन समितीचे अध्यक्ष सीताराम पावरा,पत संस्था चेअरमन नथ्थू बडगुजर सोसायटीे चेअरमन विजय देवरे व्हाईस चेअरमन भागवत पवार,पतसंस्थेचे चेअरमन शशांक रंधे,हारसिंग पावरा,ज्ञानेश्वर बडगुजर,मगन पवार,तीरमले समाज जिल्हाध्यक्ष अशोक तीरमले,विजय गोपाळ,वासुदेव सत्तेसा,रविंद्र शिंदे,राज निकम,किशोर भदाणे,दिनेश पाटील,सुरेश पाटील,सावकार पाटील तुषार सत्यविजय,जितु राजपूत,निलेश महाजन,डॉ मनोज महाजन योगेश धोबी,भिका जमादार,नितीन पाटील,पंडित पावरा,लक्ष्मण गोपाळ,प्रमोद पवार,सूर्यभान पाटील,भास्कर पवार,शेखर माळी,गजू पाटील,अंबादास सगरे,रविंद्र बोरसे,बबन पाटील,श्रीकांत बोरसे,सुरेश शिंदे,खुजेमा बोहरी,बादल पावरा,रमेश पावरा आदि उपस्थित थे ।
राहुल रंधे ने बताया है कि बोराडी ग्रामपंचायत मे कूल 17 सदस्यों की ग्रामपंचायत है जिस में क15 सिटें जीत के भाजप ने अपनी सत्ता बरकरार रखी । वहीं आज उपसरपंच चुने जाने के बाद गाँव की बुनियादी समस्या सुलझाने के साथ परिसर की समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात राहुल रंधे ने दैनिकभास्कर से बात करते हुए कहा है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे