शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शिरपूर तहसिल के आदिवासीबहुल रोहिणी गाँवमे राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राही को तहसिल भाजपा के अध्यक्ष राहुल रंधे ने लाभपत्र बाँटे , इस बीच गाँव के पारंपरिक मेले मे काफी उत्साह के साथ आदिवासी युवक – युवतियाों की पारंपारीक वेशभुषाये लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे ।
तहसिल के पहाडी इलाकेमे बसे रोहिणी गाँवको जानवरोंके सप्ताह हाट से प्रसिद्धी मिल रही है! खेतीपर गुजारा करनेवाले इस गाँवको ‘राहुल रंधे फाउंडेशन ‘के स्वयंसेवक राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए, लोंगों से फार्म भरवाने से लेकर लाभ दिलवाने तक सहायता करते है! संजय गांधी निराधार योजना, इंदिरा आवास, राष्ट्रीय विधवा वेतन, दिव्यांग वेतन, वृद्धापकाल वेतन, श्रावणबाल, पंतप्रधान आवास, उज्जवला, ठक्कर बाप्पा आदी योजनाओं के साथ आदिवासी विकास विभाग की चलाई जानेवाली योजनाओं का लाभ दिव्यांग, आदिवासी, विधवा, वृद्ध, अनाथ, तलाकशुदा महिला, मानसिक रूपसे बिमार, अंधे, बहरे, गरीब, मजदुर इन जरूरतमंदों को दिलवाने का काम फाऊंडेशन प्राथमिकता से करने के साथ महाराजस्व अभियान, वनहक्क कानून, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान, मानव विकास कार्यक्रम आदी प्रकार के अभियानों का प्रचार – प्रसार आदिवासी अंचलों मे पहुचाने कि जानकारी फाऊंडेशन के अध्यक्ष राहुल रंधे ने दी
इस वक्त प्रमुख अतिथी के तौरपर गाँवके उपसरपंच बन्सिलाल बंजारा, डाॅ.मनोज महाजन, डॉ. आनंदा पावरा, भोईटी के सरपंच दिपक पावरा, उपसरपंच रविंद्र कोली, रामदास कोली, फत्तेसिंग बंजारा, शिवानंद बंजारा, रतिलाल पावरा, निर्मला भिल, लालसिंग पावरा, पुनमचंद पावरा, भोजु भिल, कैलास पावरा, हिम्मत शिरसाठ, राजू पाटील, शेखर माली, पात्र हितग्राही और नागरीक बडी संख्या मे उपस्थित थे ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

