शिरपुर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ):शिरपूर शहर में स्वच्छता अभियान एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। शहर के विविध स्कुल, महाविद्यालयो की दिवारे, कम्पाऊंड कई तरह की रंग तथा स्वच्छता संदेशो से सजी हुई है। शिरपूर वरवाडे नगरपरिषद शहर स्वच्छता के बारे में अग्रस्थान पर है।
नागरिको के लिये यह ख़ुशी की बात
नगरपरिषद की घंटागाडीयो द्वारा बिते अनेक वर्षो से प्रत्येक वार्ड से हर घर पहुचकर 100 प्रतिशत कचरा संकलन करना राज्य में आदर्श ठहरा है। नगरपरिषद की ओर से पिछले कई वर्षो से यह उपक्रम अविरत रूप से शुरु है। 100 प्रतिशत कचरा संकलन के कारन शिरपूर वासीयो को उत्तम स्वास्थ्य उपलब्ध हो रहा है। कचरा गाडीया जीपीएस सिस्टीम से लैज करना राज्य में दूर दूर तक जिज्ञासा विषय बना हुआ है। नगरपरिषद ने शहर के हर घर में डस्टबीन का वितरण किया होने के कारन गिला और सुका कचरा विलगीकरण आसान हुआ है।
शिरपूर वरवाडे नगरपरिषद की नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल, उपनगराध्यक्ष भुपेश पटेल के नेतृत्व में साथ ही नगरपरिषद के मुख्याधिकारी डा.दिपक सावंत, प्रशासकीय अधिकारी संजय हासवाणी, नगर अभियंता माधवराव पाटील, सभी अधिकारी, कर्मचारीयो द्वारा स्वच्छता के लिये अथक प्रयास शुरु है।
शहर में डस्टबिन की सुविधा

शहर के हर रास्ते नगर परिषद की ओर से गिला और सुके कचरे के अलग डस्टबिन स्थापित है कारनवष रास्तो पर कुडा कचरा देखने को नहीं मिल रहा है। नगर परिषद की ओर से शहर हर खाद्य पदार्थ वाले हॉटेल्स ,लॉरी पर काम करने वाले कर्मीयो को सुरक्षा
स्वच्छता का संदेश देती हुई दिवारे
शहर की दिवारे ईद और दिवाली के त्योहारो जैसे सजी हुई है।शहर की दिवारो पर स्वच्छता के संदेश लिख जनता में स्वच्छता के प्रति जागृती निर्माण की जा रही है।
रोड स्वीपर मशीन
नगर परिषद ने रास्तो की सफाई के आधुनिक तकनिक का इस्तेमाल किया है।रोड स्वीपर द्वारा रोज सडके साफ की जा रही है ।रास्तो पर धुल जैसे गायब हुई है और प्रदूषण में भी कमी आयी है



