शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):आर.सी पटेल मेडिकल फाउंडेशन के तहत स्वास्थ्य शिविर चलाई जा रही है। वहीं ‘विकास योजना आपके द्वार’ के तहत तहसील के भाटपुरा गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को शिरपुर नगरपरिषद के उपाध्यक्ष तथा सूतगिरणी के चेअरमन भूपेशभाई पटेल के हाथों प्रमाणपत्र बांटे गए।
‘विकास योजना आपके द्वार’ कार्यक्रम के अवसर पर भूपेशभाई यहां आये थे। इस वक्त पटेल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदनपत्र, राशनकार्ड आदि घर तक पहुंचाने के साथ गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किए जाने की जानकारी दी। गांव के सरपंच शैलेंद्र चौधरी ने भूपेश पटेल की सहायता से जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं का सामुहिक तथा निजी लाभ दिलवाने की जानकारी दी, जिसमे इंदिरा गांधी वृद्धकाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा योजना, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, आम आदमी बीमा योजना आदि निजी योजनाओं का समावेश है, अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत भाटपुरा गांव के 210 जरूरतमंदों को लाभ मिल चुका है।
इस अवसर पर सूतगिरणी के चेअरमन भूपेशभाई पटेल, सुभाष कुलकर्णी, शैलेंद्र चौधरी, के. डी. पाटील, प्रकाश पाटील, रमेश करंकाल, शामकांत करंकाल, प्रकाश चौधरी, मंदार राठोड, ग्रामविस्तार अधिकारी संतोष राठोड़, डॉ. प्रकाश चौधरी, एम.एच चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रकाश चौधरी ने किया, वहीं रमेश करंकालने आभार माने।