शिरपुर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ):शिरपुर तहसील में सोमवार की सुबह चांदपुरी गाँव के पास एक सड़क दुर्घटना में दों युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई है ।तहसील के चांदपुरी गाव के बीच टैक्टर पलट जाने से रात के तीन बजे के दौरान टैक्टर के निचे दबकर घटना स्थल पर ही हिगोणी गाव निवासी गोपाल राजेंद्र निकम 22 तथा वशिगांवे निवासी विशाल प्रमोद पाटील 19 की मौत हो गई बताया गया है कि दोनों मित्र मोटरसाइकिल से आ रहे थे इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल समाप्त हो गया जिस में दोनों ने बाइक को पार्किंग कर गाव जाने वाले टैक्टर से घर जाने का निश्चय किया लेकिन चांदपुरी गाव आने से पहले ही टेक्टर रात होने के कारण संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना घटीत हो गया जिस मे टैक्टर उन पर गिर ने घटना स्थल पर ही दोनो की मौत हो गई बताया जाता है कि दोनों अपने परिवार के एक मात्र पुत्र थे ।


