शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):अँग्रेज हुकूमत को नेस्तनाबुत करनेवाले गरीब आदिवासियों के मसिहा जन नायक राॅबिनहूड तंट्यामामा भील का शहादत दिन शिरपूर भाजप कार्यालय मे तहसिलाध्यक्ष राहुल रंधे, आदिवासी आघाडी के दिनेश पावरा, सुंदरलाल पावरा, आदीकी उपस्थितीमे तंट्यामामा की प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित कर संपन्न हुआ!
अँग्रेज हुकूमत के खिलाफ लढनेवाले को अँग्रेजोने ‘राॅबिनहूड’ की उपाधी दी! इसमे तंट्यामामा की शौर्यगाथा प्रतित होती है! बचपन से ही अन्याय के खिलाफ लढनेवाले तंट्यामामा अँग्रेज, साहुकारोंसे लढके, उनसे प्राप्त किया अनाज, जेवर आदी साहीत्य गरीब आदिवासियों को बाँट के खूद मात्र बेर, गुलेर, तेंदू के पेडोंके फल खाकर गुजारा करते थे! अँग्रेजोंको वान्टेड रहनेवाले तंट्यामामापर उसवक्त पंद्रह हजार का ईनाम रखा गया था! फिर उन्हें पकडकर 4 दिसंबर 1889 मे फाँसी दी गई! तंट्यामामा के कार्य की दखल आड़आंतरराष्ट्रीय समाचारपत्रोंमे ली गई, अमरिका मे 10 दिसंबर 1889 को ‘न्यूयार्क टाईम्स’ मे तंट्यामामा की मृत्यु की खबर छपी जिसमे उन्हे भारत का ‘राॅबिनहूड’ संबोधित किया गया!
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे