शिरपूर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसिल के आदिवासी समाज के विकास के लिये काँग्रेस पार्टी और पटेल परिवार का बडा योगदान रहनेका प्रतिपादन विधायक काशिराम पावरा ने किया। काकडमाल तह. शिरपूर मे मोतियाबिंद जाँच शिवीर तथा विकास योजना आपके द्वार योजना के कार्यक्रम के दौरान विधायक पावरा बोल रहे थे। साथ ही कौनसी भी समस्या को लेकर तत्काल संपर्क करने का आवाहनभी किया।
आर. सी. पटेल मेडिकल फाऊंडेशन शिरपूर एवंम शंकरा आय अस्पताल आनंद, गुजरात की तरफसे काकडमालमे 43 वे मोतियाबिंद जाँच शिवीरके अंतर्गत मरिजोंकी जाँच कि गई। गाँवमे पहुँचते ही पानी समस्या के संदर्भमे हँडपंप, कुए का निरिक्षण भूपेशभाई पटेल, काशीराम पावरा ने किया। और पानी समस्या सुलझाने के लिये तत्काल कार्यवाही शुरू की। जाँच शिवीर के साथ यहाँ विकास योजना आपके द्वार कीभी जानकारी दी गई। बीच रणजीत पावरा और गाँव के डॅा.रोकसिंग पावरा ने अपना मनोगत व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक शुगर मिलके संचालक जयवंत पाडवी ने किया। वहीं सूत्रसंचालन जगन टेलर और भालेराव माली ने आभार माने।
काकडमाल के लकवाग्रस्त मरिज शामलाल निंबा पावरा की हालात देखकर भूपेशभाई पटेलने पावरा के परिवार के लिये एक साल का राशन, किराणामाल घरतक पहुँचाने कि व्यवस्था की।


