शिरपूर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसिल के विधायक काशिराम पावरा के गाँवके समिप कनगई तह. शिरपूर मे कल शनिवार शाम 6 बजे के करीब गाँवमे चिता घूस आया। चिते ने एक कुत्ता, एक गाय को मार गिराया। और कुछ ही पलमे चितेने नागरिकोंपर हमला बोल दिया। जिसमे कालुसिंग पावरा, पोपट पावरा सहित तीन लोग घायल हो गये और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को धुलिया अस्पताल मे भरती कराया गया है।
लोगो ने सहस धिखाते हुए चीते पर हमला कर दिया जिसे बड़ी अनहोनी होने से टल गयी और चिते की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर मे वनविभाग के कर्मचारी मोर्चा संभाला ।