शिरपूर (तेज़ समाचार प्रतिनिधी ):तेजरफ्तार ट्रकने बाईकसवार को जोरदार ठोकर मारनेसे बाईकपर सवार दोनोंकी मोकेपरही मौत हो गई! यह घटना कल सबेरे अर्थे तह. शिरपूर मे घटी! घटना की जानकारी मिलतेही रिश्तेदार सरकारी अस्पताल पहूँचे, जहाँ परिस्थिती देख आक्रोश कर रहे थे!
शिरपूर तहसिल के अर्थे गाँवमे हुई दुर्घटना
उपजिला अस्पतालमे रिश्तेदारोंका आक्रोश

शिरपूर तहसिलके अर्थे गाँवके समिप सोमवार दि 5 को सबेरे करीब साढेआठ बजे दो बाईकसवारोंको तेजरफ्तार ट्रकने कुचला! जिनकी मोकेपरही मौत हो गई! प्राप्त जानकारी नुसार वाघाडी से शहादा जानेके लिये मनोज वसंतराव देवरे (माली) उम्र 28निवासी वाघाडी तह. शिरपूर और दर्शन रामचंद्र महाजन (उम्र 11) निकले! बीच शहादा जाते वक्त अर्थे गाँवके समिप तेजरफ्तार ट्रकने उनके बाईक को जोरदार ठोकर देनेसे देनोंकी जगहपरही मौत हो गई! जिसकी खबर मिलतेही रिश्तेदार उपजिला अस्पताल शिरपूर पहूँचे!

