शिर्डी (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): साईंबाबा के दर्शन के लिए शिर्डी आने वाले भक्तों को श्री साईंबाबा संस्थान की और से मुफ्त वाई-फाई की सौगात दी गई है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे ने इस मौके पर बताया कि साईं बाबा के दर्शन करने देश-विदेश से रोज करीब 50 हजार भक्त आते हैं।
संस्थान का मानना है कि फ्री वाईफाई सुविधा डिजास्टर मैनेजमेंट में भी मददगार होगी। भीड़ के समय साईं भक्तों तक कोई जानकारी पहुंचाने में भी वाई-फाई सेवा काम आएगी। इस मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लाखों साईं भक्तों की जानकारी जुटाने में भी मदद मिलेगी। साथ ही इस माध्यम से मंदिर कार्यक्रम तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से साईं भक्तगणों तक पहुंचगी।