मुंबई ( तेज़ समाचार ब्यूरो ) – छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस 11’ शो जीत लिया है। रविवार को हुए भव्य ग्रैंड फ़िनाले में होस्ट सलमान ख़ान के साथ अक्षय कुमार ने विनर के नाम का एलान किया। टीवी की बहू हिना ख़ान ने कड़ी टक्कर दी, मगर रनर-अप रहीं। शिल्पा ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किये हैं। शो में अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म पैड मैन को लेकर पहुंचे और सलमान के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।
विदित हो कि ‘बिग बॉस’ शो के विनर को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज़ मनी दी जाती है, लेकिन आख़िरी दिनों में हुए टास्क में प्रतियोगी विकास गुप्ता 6 लाख की रकम जीतने में कामयाब हो गये थे, इसलिए वह राशि प्राइज़ मनी में से काट ली गयी है। अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपए प्राइज़ मनी के तौर पर मिले। शिल्पा ने शो में कहा कि वो पहले बिग बॉस में शो में नहीं आना चाहती थीं। उन्हें डर था कि पता नहीं कैसे दिखाया जाएगा।
विदित हो कि लगभग 3 महीने के सफ़र के बाद 4 कंटेस्टेंट्स अंतिम मुक़ाबले के लिए बचे थे , जिनमे शिल्पा शिंदे, हिना ख़ान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के नाम थे । शिल्पा, हिना और विकास जहां सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स थे, वही पुनीश कॉमनर कंटेस्टेंट्स के रूप में शो का हिस्सा बने।
फ़िनाले को रोमांचक बनाए रखने के लिए सलमान ने आते ही एलान कर दिया कि इस बार फ़िनाले के दौरान भी लाइव वोटिंग करवायी जाएगी, जिसके बाद देखने वालों और प्रतिभागियों की धड़कनें बढ़ गयीं। सोशल मीडिया में भी इसको भी लेकर काफ़ी अफ़रा-तफ़री रही। मगर, शिल्पा हर इम्तेहान में अविजित रहीं।
शिल्पा शुरू से ही शो की लोकप्रिय प्रतिभागियों में शामिल रहीं। टास्क के दौरान शिल्पा भले ही ज़्यादा एक्टिव नज़र ना आती रही हों, मगर अपने कुकिंग स्किल्स से उन्होंने सबको अपना बनाकर रखा। दूसरे प्रतिभागी जहां ग्रुप बनाकर खेले, वहीं बिग बॉस में शिल्पा अधिकांश अकेले खेलीं।
40 साल की शिल्पा का नाम सार्वजनिक रूप से आज तक तीन लोगों के साथ जुड़ा हैं। इनमें सबसे पहला नाम राहिल आजम का है। राहिल और शिल्पा ने सबसे पहले सीरियल ‘भाभी’ (2002-2008) में साथ काम किया था। इसके बाद सीरियल मायका (2007-09) में शिल्पा की मुलाकात रोमित राज से हुई। रोमित उम्र में उनसे तीन साल छोटे थे। जिसके बाद दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने 29 नवंबर 2009 को गोवा में शादी करने का फैसला किया था ,शादी से कुछ दिन पहले ही शिल्पा ने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनका हाल ही में विकास गुप्ता के साथ भी नाम जुड़ा है। टीवी एंकर और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने हाल में दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के साथ में रिलेशन में होने के बात कही है। लेकिन शिल्पा का यह रिश्ता भी अधिक नहीं टिक पाया और वह दोनों अलग हो गए।