धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):शिवसेना महानगर प्रमुख सतिष महाले के प्रयासों को यश प्राप्त हुआ बरसो से बंद पड़ा ज़िला अस्पताल महाले के अथक परिश्रम से मंत्रालय में निधि उपलब्ध कराई गई । मुंबई में आला अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने की निधि मुहैया कराने की घोषणा मुंबई स्थित मंत्रालय में जिला अस्पताल फौरी तौर से शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल लो लगने वाली सामग्री तथा मरम्मत कार्य हेतु आवश्यक लगने वाला फंड उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए.

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री दादा भूसे शिवसेना महानगर प्रमुख सतिष महाले स्वास्थ्य डेप्युटी डायरेक्टर पवार , नाशिक विभागीय डेप्युटी डायरेक्टर घोडके मॅडम, सिव्हील सर्जन मोहन पाटील, डॉ चित्तम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान प्रभारी मंत्री दादा भूसे ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज शहर से काफी फासले पर है जिसके कारण से मरीजों को इलाज हेतु दूर जाने में रात्रिकालीन समय में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। शहर स्थित पुराना ज़िला अस्पताल बंद पड़ा है जिसकी बिल्डिंग जार्जर हालत में है । नागरिकों की असुविधाओं को सामने रखते हुए तुरतं निधि उपलब्ध करा कर ज़िला अस्पताल शुरू करने की मांग स्वास्थ मंत्री दीपक सावंत से की जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जिला अस्पताल दोबारा से आंरभ करने के लिए निधि उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए । इस दौरान शिवसेना महा नगर प्रमुख सतिष महाले ने स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत तथा जिला प्रभारी मंत्री दादा भूसे का आभार प्रकट किया है ।