धुलिया (वाहीद कक्कर):शहर में भी अल्पसंख्यक समुदाय के मोहल्ले में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में गरीबों के पांच घर जल कर राख हो गए। पीड़ितों में समसुन्निसा सईद अहमद शामिल हैं। घटना शुक्रवार सुबह साढे सात बजे की है। प्राप्त सूत्रों से जानकारी अनुसार अंसारी कासिम सईद अहमद के घर के ऊपर से होकर बिलजी का तार गया हैं ।
अचानक से बिजलीके तार में से चिंगारी निकली और अंसारी के घर पर गिर गई। इसके बाद उनके घर में आग लग गई। सभी घर झोपड़ीनुमा थे। लिहाजा आग पर काबू पाते-पाते सभी घर एक-एक कर पूरी तरह जल गए। फोन कर लाइन कटवाया गया अन्यथा कितने घर आग के आगोश में समा जाते। इस अग्निकांड में सभी के घरों में रखे कपड़े,अनाज, गहने, चौकी, खटिया आदि हजारों के सामान जल कर नष्ट हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन प्रभारी सीएसपी हिमंत जाधव पहुंचे राहत कार्य का जायजा लिया । कड़ी मशक्कत करने के बाद करीब एक घँटे की मेहनत में आग पर छह दमकलों से काबू पाया गया ।पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग है । उन्होंने बताया है कि उनके जीवन भर की कमाई इस अग्निकांड जलकर भस्म हो गई है ।

