धुलिया (वाहीद काकर). सिंधियों के आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंतीशहर मे धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर दिन भर कुमार नगर जनरल भवन में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
– रक्तदान का भी हुआ आयोजन
शाम के समय भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस में हजारों की संख्या में सिंधी समाज जन शामिल हुए । चेंडी चंड तथा झूलेलाल की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने शहर रक्तदान शिविर आयोजित किया था जिस में सिंधी समाज के युवाओं ने बढचढ कर जयंती महोत्सव में रक्तदान किया तथा संत झूलेलाल जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

– विधायक कदमबांडे ने किया अभिवादन
शहर स्थित पूज्य सिंधी जनरल पंचायत भवन में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की प्रमुख उपस्थित मे संत झूलेलाल की प्रतिमा को पूर्व विधायक राजवर्धन कदमबांडे ने पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया इसके बाद बहावलपुरी समाज कुमार नगर में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश छेतीया गुलशन उदासी समाज अध्यक्ष किशोर रेलन काशीराम चंदानी दिलीप गलानी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
– शोभायात्रा भी निकाली गई
शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा संत झूलेलाल की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा का शहर में कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।
शहर स्थित पूज्य सिंधी जनरल पंचायत भवन में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की प्रमुख उपस्थित मे संत झूलेलाल की प्रतिमा को पूर्व विधायक राजवर्धन कदमबांडे ने पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया इसके बाद बहावलपुरी समाज कुमार नगर में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश छेतीया गुलशन उदासी समाज अध्यक्ष किशोर रेलन काशीराम चंदानी दिलीप गलानी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

– शोभायात्रा भी निकाली गई
शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा संत झूलेलाल की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा का शहर में कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।

