नवी मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि) नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 26 के कोपरी गांव में स्थित पुरातन श्री इच्छापुर्ति हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्री हनुमान जयंती उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. मंगलवार को तड़के ही मंदिर में सर्वप्रथम श्री हनुमान जन्मोत्सव पूजा व अभिषेक किया गया. इसके बाद भव्य आरती हुई. इस आरती में सैकड़ों की तादात में भक्त गण शामिल हुए. आरती की मधुर ध्वनि, घंटा, शंख के नाद में संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. इसके बाद श्री हनुमान जी को 56 भोग का नैवद्य लगाया गया.
मंदिर के पुजारी श्री विजयभान गोस्वामी ने बताया कि यह हनुमान जयंती विशेष है, क्योंकि आज मंगलवार है और आज ही के दिन हनुमान जंयती मनाई जा रही है. आज सुबह 5 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव पूजा और अभिषेक के साथ श्री हनुमान जयंती उत्सव का शुभारंभ हुआ. इसके बाद सुबह 6 बजे बाल भोग एवं आरती का आयोजन हुआ. इस समय बड़ी संख्या में श्री हनुमान भक्त यहां उपस्थित थे. दिन भर यहां श्री हनुमान के दर्शन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 6 बजे से 7 बजे तक हरिपाठ, हवन एवं आऱती तथा शाम 7 बजे के बाद सुन्दर कांड का पाठ किया जाएगा. इसके पश्चात भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद- महाभंडारे का भी आयोजन किया गया है. इस समय श्री हनुमान भक्तों की सेवा में संस्थापक अध्यक्ष राजकिशोर पांडेय,ट्रस्टी आदित्य नारायण दूबे, अनिल कुमार पांडेय, मधुसूदन मोदी, आदि उपस्थित थे.