कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). त्रिपुरा में वामपंथी नेता लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद पूरे देश हिन्दुत्व बनाम वामपंथी विवाद गहरा गया है. पूरे देश में एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहंचाने की घटनाएं सामने आ रही है. त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद मंगलवार रात को कोलकाता में कुछ लोगों ने जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी. मूर्ति को तोड़ने का भी प्रयास किया गया. बुधवार की सुबह इस घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने आशंका जताई है कि जादवपुर विवि के वामपंथी छात्र संघ के छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस और प्रशासन से जुड़े कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मूर्ति को तुरंत साफ किया गया.
– जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों पर संदेह
इस घटना में जाधवपुर यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों पर मूर्ति तोड़ने का आरोप है, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए छात्रों में 5 छात्र, जबकि एक छात्रा है. बताया जा रहा है कि मूर्ति तोड़ने के बाद वहां लगाए गए पोस्टर में लिखा गया कि यह लेनिन की मूर्ति तोड़ने का बदला है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है. कोलकाता बीजेपी महासचिव सयंतन बासु ने कहा कि, जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोतने की घटना की वह घोर निंदा करते है.