नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का नया गाना विल यू मैरी मी रिलीज कर दिया है. सबसे पहले इस फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘ट्रिप्पी-ट्रिप्पी’ को रिलीज किया गया था.
इसके बाद इस फिल्म के एक रोमांटिक गाने ‘लग जा गले’ को रिलीज किया गया और अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना ‘विल यू मैरी मी’ को रिलीज किया है. बता दें कि यह एक वेडिंग सॉन्ग है जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा.फिल्म के इस गाने की धुन और कोरियोग्राफी दोनों ही कमाल की हैं.
फिल्म के इस गाने को अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस गाने को दिव्या और जोनिता ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि संजय दत्त की इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है . यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में संजय एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे और अदिति राव हैदरी उनकी बेटी का किरदार निभाते दिखाई देंगी. फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी.