धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का दोंडाइचा में विरोध, राजपूत समाज ने फूंका पुतला फिल्म पद्मावती में इतिहास को गलत रूप से दिखाने के कारण क्रोधित राजपूत समाज ने नंदुरबार चौराहे से स्टशेन रोड़ बाजार पेठ इलाके से मोर्चा निकाला फ़िल्म निर्माता संजय लिला भंसाली के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निकट संजयलीला भंसाली का पुतला फूंका गया । उसके उपरांत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । पद्मावती फिल्म के विरोधमे राजपूत समाज के सुरेंद्र दर्याव सिंह देशमुख ने बताया है कि फिल्म पद्मावती में राजपूत समाज का किसी भी प्रकार का अपमान सहन नही किया जाएगा। पद्मावती का जौहर हमारे समाज का गौरव है। फिल्म में संजय लीला भंसाली. राजपूत समाज के इतिहास को वे तोड़ -मरोड़ कर पेश कर रहे है। इस से समाज में नाराजगी है। सरकार इस फिल्म पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें, नही तो राजपूत समाज और तेज आंदोलन करेंगा।