जयपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के पुरजोर विरोध के बावजूद फिल्म रिलीज हो गई लेकिन इसके साथ ही श्री राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया है कि वे भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम लीला की लीला होगा। चित्तौडग़ढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे और इसकी पटकथा लेखन पर काम शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा- ”संजय लीला भंसाली ने मां पद्मिनी के सम्मान को चोट पहुंचाई है, इसलिए हम भी फिल्म बना रहे हैं। हालांकि यह फिल्म ऐसी होगी, जिस पर भंसाली को गर्व होगा।” उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है।
अगले 15 दिनों में फिल्म का मुहूर्त होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। करणी सेना के नेता के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी। उन्होंने कहा, भंसाली ने हमारी मां पद्मावती का अपमान किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इस पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है।
करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मिनी के चरित्र को गलत तरीके से पेश किया गया है। हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने साफ किया है कि पद्मावत का इतिहास से कोई सरोकार नहीं है। पहले फिल्म को पद्मावती नाम से 1 दिसंबर 2017 को ही रिलीज होना था लेकिन बाद में बदले हुए नाम पद्मावत के साथ इसे 25 जनवरी को रिलीज किया गया। जयपुर में चल रहे लिचटेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) पर भी पद्मावत विवाद की छाया पड़ी है। करणी सेना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को इस आयोजन में न आने की धमकी दी है। वहीं, गुरुवार से शुरू हुए जेएलएफ के उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे गैरहाजिर रहीं।