शिंदखेड़ा. हस्ती पब्लिक स्कुल व जूनियर कॉलेज के 10 वी कक्षा का विद्यार्थी संतोषकुमार अशोक जैन को महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल मा. श्री सी. विद्यासागरराव के शुभ हस्ते स्कॉउट राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया. उक्त पुरस्कार समारोह महाराष्ट्र राज्य भारत स्कॉउट गाइड्स की ओर से 9 अक्तूबर 2017 को स्कॉउट गाईड पेवेलियन दादर मुंबई में समापन हुआ. इस अवसर पर स्कॉउट गाईड्स संघटना के नेशनल चीफ कमिशनर मा. भा. ई. नागराले, स्कॉउट गाईड्स राज्य संस्था मुंबई के अध्यक्ष ज्ञानोबा मुंढे आदि उपस्थित थे. हस्ती स्कूल व जुनियर कॉलेज के संतोषकुमार जैन शे.वर्ष 2015 में महाराष्ट्र भारत स्कॉउट गाईड्स राज्य कार्यालय मुंबई की ओर से राज्य प्रशिक्षण सोनगिर में आयोजित स्कॉउट राज्य पुरस्कार परीक्षा में हस्ती स्कुल के संतोषकुमार जैन एवं गाँधी व फुले विद्यालय खेड़े के किरण गायकवाड़ का प्रतिनिधिक तौर पर चयन हुवा था. इस पुरस्कार के लिए हस्ती स्कुल के स्कॉउट मास्टर किशोर गुरव, प्रवीण गुरव का मार्गदर्शन मिला. स्कॉउट गाईड्स जिला अध्यक्ष मा. नानासाहेब जे. यु. ठाकरे, जिला आयुक्त स्कॉउट शेंडे नाना, जिला संगठन आयुक्त संतोष सोनवणे, जिला साचिव सुरेश सोनवणे एवं स्थानीय शालेय सलाहगार समिति अध्यक्ष डा. विजय नामजोशी,प्राचार्य एस. एन. पाटिल कौतुक किया.