यावल (तेज समाचार प्रतिनिधि). तहसील में जल किल्लत नहीं होने के बाद भी तहसील ग्रामीण जल वितरण कार्यालय की ओर से जनवरी २०१८ से जुन १८ के बीच उपाययोजनांतर्गत तहसील के ४४ गांवों के लगभग ५९ लाख ७० हजार रुपए की बोरिंग व विंधन कुओं के ४७ योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए है. गर्मी में तहसील की संभावित जल किल्लत पर विधायक हरी जावले ने जायजा लेकर जल वितरण योजना के अभियंता एस.ए.सुरवाडे ने कहा. तहसील कार्यालय में इस संदर्भ में जानकारी दी.
तहसील कार्यालय में विधायक जावले ने तहसील की संभावित जल किल्लत संदर्भ में तहसीलदार कुंदन हिरे की उपस्थिति में ग्रामीण जल वितरण योजना के अभियंता एस.ए.सुरवाडे द्वारा जायजा लिया. जिस पर उपाययोजना संदर्भ में जानकारी ली. विभाग द्वारा अट्रावल, चुंचाले, बामणोद, बोरावल खुर्द, डांभुर्णी, डोणगांव, किनगाव बुद्रुक, मारुल, नायगांव, पिलोदे खुर्द, उंटावद, वढादे प्र.सावदा, आमोदा, बोरखेडा खुर्द, बोरावल बुद्रुक, बोरखेडा बुद्रुक, चिंचोली, दहीगांव, हंबर्डी, कासवा, कठोरे प्र. सावदा, किनगांव खुर्द, वाघझीरा, मालोद, म्हैसवाडी, मोहराले, न्हावी प्र. यावल, परसाले, शिरागड, शिरसाड तथा विंधन कुआ अंतर्गत दुसखेडा, लंगडा आंबा, चारमली, मानापुरी, रुईखेडा, आंबापाणी, चिचखेडा, माथनपाडा, साग्यादेवपाडा, पांढरी वस्ती, पिलोदे बुद्रुक, टाकरखेडा इन गांवों का समावेश है. कुआ गहराईकरण अंतर्गत बोरखेडा बुद्रुक नियोजन के बाहर नई बोरिंग अंतर्गत अंतर्गत अंजाले, वनोली एवं विंधान कुआ करने आंबापाणी, जामुझीरा इन गांवों का समावेश है.
3५५.६८ लाख की मुख्यमंत्री पेयजल योजना में आठ गांव- तहसील के दुसखेड़ा २४.०८, हिंगोणा 47.34, डोंगरकठोरा 67.06, मारूल 60. 95, न्हावी 44.75, मोहराले 24.11, वढोदे 17.51, बामणोद 69.88 इन गांवों में मुख्यमंत्री पेयजल योजना से पाईपलाईन, जलकुंभ, पुराने जलकुंभ की मरम्मत इन कामों का समावेश है.