अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) : भारतरत्न डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर ने २ साल ११ महिने १८ दिन के अथक परिश्रम ले बाद भारत देश को भारतीय संविधान २६ नोव्हेंबर 1949 को समर्पित किया था इस्के बाद २६ जानेवारी १९५० से भारतीय संविधान देश मे लागू हुआ। इस महान कार्य के मुद्देनजर २६ नोव्हेंबर यह दिन देशभर मे संविधान गौरव दिन के रूप मे मनाया जाता है इसी के चलते कायदा भिमाचा इस सामाजिक संघटना की ओर से संविधान गौरव दिन २४ डिसेंबर २०१७ को जिजाऊ हॉल, रेल्वे स्टेशन रोड,सुबाह ११।३० बजे से विविध कार्यक्रम मनाए जने की जानकारि आयोजित पत्र परिषद मे संस्थापक अध्यक्ष दिपक तुलसीराम शिरसाट ने दी
इस कार्यक्रम मे प्रामुख रूप से सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत चलाए जाने वाले तथा कामगार कल्याण मंडल के अंतर्गत चलाए जाने वाले विविध शासकीय योजनाओ की मालूमात सर्व सामान्य जनता को मिले इस हेतू से मार्गदर्शन होंगा। इसी तरहा भारतीय स्कॉलरशिप योजना एव इतर मिलने वाली स्कॉलरशिप के संदर्भ मे कार्यक्रम मे मार्गदर्शक नेते मालूमात देंगे। नागरिक एवं विध्यार्थी इस कार्यक्रम मे बडी संख्या उपस्थित रहने की अपील दिपक सिरसाट संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मणराव नंदागवळी, अमोल वानखडे सह कार्यकर्ताओ ने की है.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा. संतोष हुशे प्रसिध्द उद्योजक, यह करेंगे तथा अध्यक्षस्थान पर दीपक सिरसाट संस्थापक अध्यक्ष कायदा भिमाचा होंगे । प्रमुख उपस्थिती के रूप मे विजयकांत सागर अतिरिक्त जिल्हा पोलीस अधिक्षक, प्रा. डा. संजय खडसे उपजिल्हाधिकारी, राहुल तायडे मुर्तीजापूर तहसिलदार, राहूल खंडारे, सुरेंद्र तिडके, माधव राठोड इंजिनिअर, मिथीलेश चव्हाण, पुष्पाताई इंगळे माजी जि।प। अध्यक्षा, रामदास आठवले, रामाभाऊ तायडे माजी नगरसेवक, अंकुश शिरसाट, दिलीप कांबळे, प्रभाकर विरघट, आनंदराव गोठकडे शेतकरी प्रतिष्ठान अध्यक्ष, सौ.कविताताई खंडारे, सुरेंद्र खंडारे सिध्दार्थ उपर्वट, आम्रपाली उपर्वट, ताईबाई सरदार आदी की उपस्थिती रहेंगी