जामनेर (नरेंद्र इंगले ):शिक्षा संस्थाओ से जुडे सभी तत्वो द्वारा अपने कर्तव्यो का इमानदारी से निर्वहन होने और उसमे संस्थाओ के योगदान पश्चात समाज मे परीवर्तन होना संभव है ऐसा प्रतिपादन उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय कि प्रबंधन विभाग प्रमुख प्रो .डा. सिमा जोशी ने किया . मनोहरलाल धारीवाल कला , वानीज्य एवम सायन्स कालेज के भुतपुर्व प्रिन्सीपल स्व . वी. जी. जावले इन की पुण्यस्मृती पर आयोजित परीसंवाद मे श्रीमती जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए . “शिक्षा संस्थाए और उनका सामाजिक उत्तरदायित्व” इस विषय पर परीसंवाद का कालेज मे आयोजन किया गया था . कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रीन्सीपल वी.वी.भास्कर , संस्था सचिव सुरेश धारीवाल ने अपने विचार रखे . प्रस्तावीक प्रो सी.यू.कुलकर्नी , सुत्रसंचालन प्रो डी.एस.पाटील , और आभार प्रदर्शन प्रो एस.बी.इंगले ने किया .