जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):जामनेर शहर को मंत्री गिरीश महाजन की स्वप्ननगरी बनाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की कडी का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जा रहे सरकारी अस्थापनो के नवनिर्माण के लिए कयी विभागो का प्रासंगिक रूप से पुनर्वास कराया गया है . जिसमे तहसिल पुलिस थाने को पंचायत समिती के शिवाजी सभागार मे संचालित कीया जा रहा है . सरकारी कर्मीयो के निवासो से होकर थाने तक किसी जमाने मे बनायी गयी सडक तो कब की जमीदोस हो चुकी है अब बारीश के कारण रास्ते की काली मिट्टी मे कीचड का अंबार लग चुका है ऐसे मे सभापती बंगले मे बारीश का जलजमाव न हो इस लिए जेसीबी से रास्ता खोदा गया है वहि बगल वाले प्राकृतिक नाले का अब तक निर्माण हि नहि हो सका है उलटा इस नाले पर कीए अतिक्रमण को राजनीतीक पनाह दि जा रहि है . जब थाने का पूनर्वास पुरानी पंचायत समिती के इमारत मे कीया जाना प्रस्तावीत था जो जनता के लिए बेहद सुविधाजनक भी होता तब मंत्रीजी की रजामंदी ने अचानक अपना फैसला बदल दिया और थाने के लिए शिवाजी सभागार को चुनना पडा जिसके मरम्मत और लितापोती पर भी लाखो रुपया खर्च कीया गया . कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते पुलिस महकमे तक पहुचने के लिए आम लोगो को उक्त रूप से कठिनायीयो का सामना करना पड रहा है .