धुलिया : ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर का बाजार जूना आगरा रोड़ स्थित पांच कंदील इलाके में भरता है। सड़क के दोनों किनारों पर तथा सड़क पर अतिक्रमण कर सब्जी फल ठेलों पर बिक्री करने वाले 28 दुकानदरों के खिलाफ ट्राफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुलभ करने के लिए अतिक्रमण कर सब्जी और फल दुकान करने वालों पर डंडा चलाकर हटाया। इंस्पेक्टर मुंडे के नेतृत्व में पुलिस बल ने पांच कंदील आगरा रोड से गांधी प्रतिमा तक सड़क के किनारे दोनों ओर लगी सब्जी फल और अन्य विक्रेताओं को पकड़ कर उनकी हाथ गाडिय़ों को जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हाथ गाड़ी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी थी। ट्राफिक पुलिस निरीक्षक मुंडे ने बताया कि सड़क के बीचों बीच में हाथ गाड़ी लगा कर फ़ल सब्जी आदि बिक्री किए जाने के कारण आए दिनों मर्किट इलाके में विवाद निर्माण होते थे। यातयात तथा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हाथ गाड़ी विक्रेताओं केखिलाफ धारा 102 अनुसार कारवाई की गई है भविष्य में इसी प्रकार की करवाई की जाएगी।
आगरा रोड पांच कंदील फूल वाला खुट चर्नी रोड आदि इलाको से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था। हाथ गाड़ी हॉकरों का सर्वेक्षण भी काराय गया किंतु मनपा प्रशासन की अनदेखी के चलते पर्यायी व्यवस्था अभी तक उपयोग नही गयी। जिस के कारण सब्जी तथा फल दुकानदारों द्वारा सड़कों पर दुकान के लिए अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं।