जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). तहसील के गाडेगांव के समीप एक वाहन की चपेट में आकर 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक गाडेगांव के निकट जलगांव से नेरी आ रहे वाहन (एम एच 19 सी इ 5758) ने सड़क पर खडे 6 बच्चों को टक्कर मार दी. घटना के बाद वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन चालक शामकांत रामदास भंगाले को धरदबोचा और जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे थाने में जमा कर दिया.
घायल बच्चों में कोमल बर्हाटे 14, राजु खरे 15, आशीश मोरे 15, निकिता बोरोले 15, प्रतिभा मोरे 15, पूजा पवार 15 सभी निवासी गाडेगांव का समावेश है. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया है. मामले में रविंद्र बर्हाटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 184 तहत फ़ौजदारी दर्ज की गयी है