नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को 7 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. नोटिफिकेशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नरेंद्र नाथ वोहरा की जगह सत्यपाल मलिक को राज्यपाल बनाया गया. वे पहले बिहार के गवर्नर थे. उन्हें रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद गवर्नर बनाया गया. उनकी जगह लालजी टंडन को बिहार का गवर्नर बनाया गया. टंडन, बेबी रानी और सत्यदेव आर्य पहली बार राज्यपाल नियुक्त किए गए.
कश्मीर में 10 साल से एनएन वोरा राज्यपाल हैं. 10 साल में पहली बार राज्य में राज्यपाल शासन लगा है. माना जा रहा था कि अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक वोहरा को ही गवर्नर के पद पर रखा जाएगा.