नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि) पंजाब और गोवा के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के सदमे से आम आदमी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने आज सीधे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को घेरते हुए बड़ा राज खोला। उन्होंने कहा कि मैंने खुद सत्येंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये लेते देखा था। वहीं, कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने यह सब बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। कपिल का आरोप जवाब देने लायक नहीं। इससे पहले कपिल ने राजघाट पर पत्रकार वार्ता में कहा कि 2 करोड़ मंत्री सत्येंद्र जैन ने मेरे सामने अरविंद केजरीवाल को दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में केजरीवाल भी शामिल हैं। सत्येंद्र जैन को जेल भिजवा कर दम लेंगे। अभी तक मैं मान रहा था कि केजरीवाल ईमानदार है।
मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिखर गई है। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनने के एक महीने के भीतर सीएम को चिट्ठी लिखी। मैंने 400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही। कल (शनिवार) ही मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख से मिलने का वक्त मांगा, जिसके बाद मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से ही कपिल मिश्रा के तेवर तीखे हो गए थे। इसी कड़ी में रविवार को AAP नेता कपिल मिश्रा ने राजघाट के पास पत्रकार वार्ता कर बड़ा खुलासा कर डाला।
भाजपा ने मांगा इस्तीफा
कपिल मिश्रा के अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोपों पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं। यह आरोप मैं बार-बार लगा लगा रहा था। कपिल मिश्रा ने मेरे आरोप पर मुहर लगा दी है। अब केजरीवाल को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है। वह इस्तीफा दें नहीं तो दिल्ली के लोग उन्हें कुर्सी से हटाएगी। केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हों। अब इन्हें जेल में होना चाहिए
खास बातें
– सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग व ब्लैक मनी के आरोप हैं। -केजरीवाल के रिश्तेदार को जमीन दिलाने में सत्येंद्र जैन ने मदद की।-सत्येंद्र जैन ने यह डील कराई।-मेरी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए।-पैसों के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया।-मैं पूरी रात सो नहीं पाया।-CBI और ACB को पूरे सबूत दूंगा।-कपिल मिश्रा ने कहा कि हम पार्टी को नहीं छोड़कर जाएंगे।-न ही मुझे पार्टी से निकाल सकता है। -मेरे बयान के बाद मुझे मंत्री पद से हटाया गया। – अरविंद केजरीवाल पर आंख मूंदकर भरोसा किया।
कपिल मिश्रा का दावा है कि वह दिल्ली में हुए टैंकर घोटाले से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उसका गवाह हूं, जब गलत तरीके से पैसा दिया गया। मैं उसका नाम भी बताऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या प्राण भी जाये तो जाए।