पुणे (तेज समाचार डेस्क). सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग के विरोध में पुणे में हिंदू जन जागृति समिति, सनातन संस्था और अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा मोर्चा निकाला गया. पुरोगामियों की हत्या होने पर निष्पाप हिंदुत्वनिष्ठ लोगों पर लगाए जाने वाले झूठे आरोपों का विरोध करने के लिए यह मोर्चा निकाला गया है.
हाल ही में घर में विस्फोटक सामग्री बरामद करने के मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए वैभव राऊत के समर्थन में भी नालासोपारा में हिंदुत्ववादी संगठन रास्ते पर उतरे थे. इसके अलावा वैभव राऊत को झूठी साजिश में फंसाने का आरोप भी इन हिंदुत्ववादी संगठनों ने लगाया था. अब पुणे में भी वैभव राऊत और हिरासत में लिए सनातन के अन्य साधकों के समर्थन में महाराणा प्रताप गार्डन चौक से कसबा गणपति मंदिर तक मोर्चा निकाला गया.

