मुंबई. गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लंबे संघर्ष के बाद ए. सी. लोकल चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी लोकल गाड़ियों में स्वचलित दरवाजे भी लगाये जाएं. इससे रेल दुर्घनाओं में होने वालों मौतों का आंकड़ा कम होगा. विकलांग होने से यात्री बच जायेंगे. गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था ए सी लोकल चलने के लिए की रेलवे सम्बंधित अधिकारियो से दर्जनों बार पात्र व्यवहार किया. लेकिन अधिकारी हर बार टालमटोल की रवैया अपनाते रहे. लेकिन लगातार संस्था के बढ़ते दबाव के कारण रेलवे को ए सी लोकल चने पर मजबूर होना पडा. उन्होंने इसके लिए गांधी विचार मंचह के सभी पदादिकारियों एवं रेलवे अधिलरियों को धन्यवाद दिया.

