धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – सम्पूर्ण ऋण माफ़ी खेती उत्पादानों को समर्थन मूल्य तथा बिजली बिलों की माफी आदि माँगो को लेकर बैल गाड़ी मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला गया। शेतकरी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धुलिया जि़लाधिकारी दिलीप पांढरपट्टे द्वारा ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है। जिस में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जिस में बताया गया है कि खेती को व्यापार के रुप में मान्यता प्रदान की जाएं। खेती के माध्यम से ऋण चुकता होने की तथा किसान को सन्मान से जीवन व्यापन करने के लिए परिस्थितियों का निर्माण करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन कर शेतकरी संगठन को आमंत्रित किए जाने की बात ज्ञापन में कही गई है। शेतकरी संगठन ने जि़लाधिकारी पर मोर्चा का आयोजन कर बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को कर्ज माफ़ी नहीं बल्कि कर्ज से मुक्ति दिलाने का वक्तव्य किया था किंतु मुख्यमंत्री ने जून 2017 में किसानों के आंदलोन के उपरांत कर्ज मुक्ति की घोषणा न करते हुए कर्ज माफी का ऐलान किया। जिस के कारण किसानों का समाधान नहीं हुआ है। किसानों सम्पूर्ण रूप से कर्ज से मुक्ति प्रदान की जाए बिना किसी निकर्ष लगा कर तथा बिजली बिलों से भी मुक्ति दी जानी की मांग पूरी नही की गई तो शेतकरी संगठन महाराष्ट्र भर राज्य सरकार की निष्क्रियता तथा खेती विरोधी भूमिका का विरोध करेंगी इस प्रकार की चेतावनी गुलाब सिंह रघुवंशी अधिक धुलिया जि़ला, रवि देवांग, शशिकांत भदाणे, शांतु पटेल, कल्पना पवार, धनराज पाटील, प्रकाश चौधरी, भगवान झावरु पाटील आदि ने दिया है।