जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर के सभी सरकारी एवं निमसरकारी कार्यालयों को अब बिजली कटोती की समस्या से जुझना नहीं पडेगा. एकात्मिक उर्जा विकास योजना के तहत सरकारी अस्थापनो के लिए स्वतंत्र व्यवस्था का कार्यारंभ सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन के हाथों किया गया. जैक्सन एण्ड जैक्सन लिमीटेड नोएडा इस कंपनी द्वारा करवाए जाने वाले स्वतंत्र बिजली प्रनाली के बारे में भास्कर संवाददाता को तकनीकी जानकारी देते हुए सब ठेकेदार श्री वर्मा ने बताया कि मुख्य सब स्टेशन से संलग्न स्वतंत्र व्यवस्था राज्य बिजली बोर्ड के अंतर्गत काम करेगी. सब स्टेशन से शहर के सभी सरकारी कार्यालयों को 24 घंटे बिजली मुहैय्या कराने भुमीगत तथा सामान्य रुप से हाइ एक्सटेंशन की 11 कि .मी लाईन के साथ लघु एक्सटेंशन की भुमीगत तथा सामान्य ऐसी 14 कि.मी की बिजली की तारे बिछायी जाएगी, जिसमें 5 खंभो के साथ 100 अतिरिक्त ट्रांसफ़ार्मर्स उपलब्ध होंगे. व्यवस्था के निर्माण के लिए एकात्मिक उर्जा विकास योजना तहत 3 करोड 74 लाख रुपये का निधी मंत्रिजी के प्रयासो से प्राप्त हुआ है. इस स्वतंत्र व्यवस्था को राज्य बिजली बोर्ड नियंत्रित करेगा.
लोडशेडिंग की समस्या रेखांकित – उक्त योजना से जहां सभी सरकारी अस्थापनो को चौबीसो घंटो तक रोशन करने के साथ बिजली कटोती जैसी समस्या से त्रस्त आम जनता के अधर में पडते सरकारी कामो को तेजी प्रदान करने का प्रयास किया गया है. वही इस पहल के साथ ही बिजली लोडशेडिंग जैसी पारंपारीक समस्या से निजाद दिलाने जैसे किसी भी प्रशासनीक प्रयासो की पहल के अभाव से सार्वजनीक बिजली कटौती की समस्या को जनता मे रेखांकीत करते हुए, ऑनलाईन यंत्रणा में सर्वर डाऊन जैसे संगणकिय दिक्कतो की तकनीकी परेशानियां और उसके समाधान की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.

