भुसावल. तहसील के साकेगांव में पोला फोडते समय हार होने से एक व्यक्ति पर प्राणघातक हल्ला किया गया. तहसील पुलिस ने इस घटना में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. गांव में कड़क बंदोबस्त लगाया गया हैं. इस हमले में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं. गांधीचौक, खाटीकवाड़ा से बैल को दौड़ाने की परंपरा हैं.
– चारों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार
इस घटना में दीपक पाटील की शिकायत से चार अपराधीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. सागर पाटील, भूषण पवार, संजय माकोडे इनको गिरफ्तार किया गया हैं. घायल पाटील पर गोदावरी हॉस्पटाल में इलाज शुरू हैं. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत पाटील कर रहें हैं.