धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विगत ७० वर्षोंसे एसटी बस निःस्वार्थभावसे नागरिकों को सेवा प्रदान कर रही हैं। सेवामें कालानुरूप परिवर्तन हुए। किन्तु आज भी बहुजन हिताय,बहुजन सुखाय यही सिद्धांत इस सेवा में कायम है। लाखों परिवारोंको रोजगार मुहैया करनेवाली वह कामधेनू है। प्रदेश के नागरिकोंको आपस में जोड़नेवाली जीवनवाहिनी है,ऐसा राज्य परिवहन मंडलके यहाँके डिपो प्रमुख पंकज देवरे ने कहा।
राज्य परिवहन सेवाकी ७० वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्यमें शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रममें वे बोल रहे थे। साक्री डिपो की ओरसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर के वर्षगाँठ मनाई गई।
डिपो व बस स्थानक परिसर में रंगोलियाँ डालकर स्वच्छता की गई थी।वर्षगाँठ अवसरपर तैयार बैनर को माल्यार्पण किया गया।डिपो प्रमुख व एसटीके अधिकारियोंने बसस्थानक व बसयात्रियों ,बसचालक वाहक व बुजुर्ग नागरिकोंको गुलाबपुष्प देकर स्वागत किया व एसटीकी उपलब्धियाँ गिनाई गई।कार्यक्रममें वाहतूक नियंत्रक संगिता बागूल, सहायक कार्यशाला अधीक्षक अरमान पिंजारी, सहवाहतुक अधीक्षक टी.ए.कोकणी, कामगार नेता टी.के.पठान,राजेंद्र सामुद्रे,एच.के. जगदेव, राजेंद्र पानपाटील,अंकुश जिरे,बाबा पाटील,सोनाली साबले,गिरीजा कुलकर्णी,दिलीप मोगरे,रमेश वाघ,जगदीश शिंदे,रफिक शेख, एसटी कर्मचारी भारी संख्या में शरीक हुए।