धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिध): तहसील के देशिरवाडे गांव के नज़दीक मुंबई राज्य मार्गपर एसटी बस की केमिकल भरे ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। बस साक्री डिपो की है व नासिक से साक्री की ओर आ रही थी। उक्त दुर्घटना में पंद्रह यात्री घायल है। वाहक व चालक के अलावा छः यात्रियों को गंभीर चोटें आनेसे उन्हें जिला हस्पताल भेजा गया है।
गणेश बच्छाव(वाहक),पोपट सरक(चालक),बुरी तरह से घायल बताएं जा रहे हैं।सामने से आ रही एक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में बस चालक अपना संतुलन व बसपर नियंत्रण खो बैठा।सामने से ही आनेवाले टैंकर को जा टकराया। इस दुर्घटना में बस के चालक को मार लगी है।
गंभीररूप से घायल यात्री
पांडुरंग सोनवणे (57 नि.धुलिया),महेंद्र खैरनार(47,सटाना) गोकुलबाई भामरे(60,सोमपुर),चंद्रकांत नंदन(24,ताहाराबाद),नरेंद्र राठौड़(अक्कलपाडा), तुकाराम मालुसरे(55,सुकापुर) यह यात्री गंभीररूप से घायल पाएं गएं। उक्त यात्रियों को धुलिया के जिला हस्पताल रवाना किया गया।
मामूली घायल
जिनको मामूली और अंधी चोटें आयी उनके नाम इस प्रकार है। बायजाबाई पिंपले (65,शिरधाने),दत्तू पवार(28,दहींदुले), नीलम पवार(24,दहींदुले),नीलेश पवार(6,दहींदुले)जयेश ततार(17,पिम्पलनेर),सिंधुबाई सोनवणे(55,पिम्पलनेर), दावीद मावची(32,नवापाड़ा),
जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली साक्री एसटी डिपो के मैनेजर पंकज देवरे,राजू पाटिल,अरमान पिंजारी आदि अपने मातहत कर्मचारियों को लेकर घटना स्थल पहुंचे।यात्रियों की खैर खबर लेने के पश्चात स्थल का मुआयना किया गया व घायल यात्रियों को एसटी की ओरसे दी जाने वाली मदद के लिए फार्म भरवाएं गए।
दुर्घटना स्थल पिम्पलनेर से चार किमी दूरीपर है।ग्रामीणों ने हस्पताल को खबर देने के बाद एम्बुलेन्स घटना स्थल पर पहुंची व सभी घायलों को प्राथमिक स्तर का इलाज कराने के बाद छुट्टी दि गयी। मेडिकल अधिकारी डा.मनीषा चौधरी,निकिता पाटील,सागर लंगूटे,विलास सोलंकी ने घायलों पर इलाज किया।