धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):गर्मी की छुट्टियों के बाद नए शैक्षिक वर्ष को शुरुवात हुई। माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को विद्यालय खुलने का पहला दिन था।
विद्यालयों में दाखिल होते विद्यार्थ्यांयों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पहलेही दिन बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित हुए । न्यू इंग्लिश स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में नये शैक्षीक वर्ष के पहले दिन विद्यार्थीयों का स्वागत किया गया। निःशुल्क पाठयपुस्तके दी गई।
तालुका एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पराग बेडसे,सचिव एड. गजेंद्र भोसले, भूतपूर्व विधायक जे.यू.ठाकरे,विश्वस्त प्रा.अनिल सोनवणे, दीपक अहिरराव, संजू पाटील, पूर्व प्राचार्य यू.एल.बोरसे , प्राचार्य एम.एम.सूर्यवंशी आदी विद्यार्थियों के स्वागत व सोसाइटी के संस्थापकों में शामिल रही (स्व.)वेणूताई बेडसे की जयंती हेतु अभिवादन करने के लिए उपस्थित थे।
सुबह कनिष्ठ महाविद्यालय की प्रार्थना पूर्व आहाते में स्थित वेणूताई व शंकरराव बेडसे के पुतलों को माल्यार्पण किया गया। कनिष्ठ महाविद्यालय में सिर्फ बारवी कक्षा के छात्र ही उपस्थित थे। पहले दिन से अधयापकों ने अध्यापन की शुरुवात की।
दोपहर के सत्र में पाचवी से दसवी तक कि कक्षा के छात्र विद्यालय में आए. उनका प्रातिनिधिक रूप से गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया । छुट्टी पश्चात नये साल के पहले ही दिन छात्रों ने जबरदस्त उपस्थिती दर्ज कराई।प्राथमिक विद्यालय से चौथी कक्षा के बाद पाँचवी में प्रवेश लेनेवाले व माध्यमिक विद्यालय में पहली बार दाखिला पानेवाले बच्चें व उनके साथ विद्यालय छोड़ने आये उनके अभिभावकों में जबरदस्त उल्लास देखा गया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पाँचवी से आठवी के छात्रों निःशुल्क पाठयपुस्तके दी जाती है। मान्यवरों के हाथों बच्चों को प्रातिनिधिक रूप में पुस्तक वितरण किया गया।
शहर के आदर्श माध्यमिक विद्यालय जिजामाता कन्या विद्यालय आदी विद्यालयों में भी छात्रों का स्वागत कर के पाठ्यपुस्तक दिए गए। नए शैक्षिक साल की शुरुवात होने से पूर्ण क्षमतासे शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रों का उल्लास देखते बनता था।