धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):बुधवार को धुलिया में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले कि अवमानना की घटना को लेकर जि.प.अध्यक्ष शिवाजीराव दहिते पर हमला किया गया। इस घटना कि शहर व तहसील परिसरमें तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। यहाँ के सरकारी विश्रामगृह में सर्वपक्षीय विरोध सभा का आयोजन किया गया। बादमें तहसील कार्यालय जाकर नागरिक व सर्वपक्षीय राजकीय कार्यकर्ताओं ने घटना कि निंदा करनेवाला ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को जि.प.परिसर में हुई घटना में जि.प.अध्यक्ष शिवाजीराव दहितेपर हमला होने की खबर पूरे तहसील में फैल गई। नागरिकोंकी संतप्त प्रतिक्रिया आनेपर काँग्रेसके ज्येष्ठ कार्यकर्ता पोपटराव सोनवणे ने पार्टीके कार्यकर्ताओंको शांती बनाये रखने की अपील की। शिवाजीराव दहिते भी कोई उग्र प्रतिक्रिया नहीं चाहते ऐसा संदेश दिया गया।
लेकिन घटना को लेकर तहसील क्षेत्र में सभी नागरिक व कार्यकर्ताओं में व्यापक रोष व्याप्त होने के चलते। डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले कि अवमानना शिवाजीराव दहिते पर हुआ हमला इन घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए ऐसा सर्वसम्मति से तय किया गया।
इसी तर्जपर गुरुवार को शासकीय विश्रामगृहपर सर्वपक्षीय राजकीय कार्यकर्ता व नागरिक इकट्ठा हुए। इस बैठक में पोपटराव सोनवणे,जितेंद्र मराठे,आबा सोनवणे आदी कार्यकर्ताओं ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की अवमानना व जि.प.अध्यक्ष व जिलेके आदरार्थी व्यक्ति शिवाजीराव दहितेपर किया गया कायराना हमले कि निंदा की गई। घटना में दोषी पाए जानेवालोंपर कड़ी कारवाई की माँग की गई।
इस निंदा सभा में पोपटराव सोनवणे, विलास बिरारीस,जितेंद्र मराठे, दिलीप काकूस्ते, सुमित नागरे,ऍड शरद भामरे,संजय अहिरे,बापू गीते,महेंद्र देसले,विठ्ठल मारनर,हाजी सत्तार, शिरीष सोनवणे, प्रसाद देसले,सचिन देसले,हृषीकेश मराठे,फिरोज पठाण,भानुदास गांगुर्डे,कमलाकर मोहिते,मुन्ना देवरे,नितीन साळुंके,विजय भोसले आदी उपस्थित रहें।


